NEET-JEE परीक्षा / देश-विदेश के 150 शिक्षकों ने प्रधानमंत्री को लिखी चिट्ठी - परीक्षाओं में देरी हुई तो छात्रों के भविष्य से होगा खिलवाड़

By: Pinki Thu, 27 Aug 2020 10:51:25

NEET-JEE परीक्षा / देश-विदेश के 150 शिक्षकों ने प्रधानमंत्री को लिखी चिट्ठी - परीक्षाओं में देरी हुई तो छात्रों के भविष्य से होगा खिलवाड़

कोरोना के बीच जेईई-मेन्स और नीट की परीक्षा अब सरकार बनाम विपक्ष का मुद्दा बन चुका है। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के नेतृत्व में बुधवार को 7 राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने परीक्षा टालने की मांग की है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि सभी राज्य मिलकर सुप्रीम कोर्ट चलें। इसके बाद फैसला लिया गया कि सुप्रीम कोर्ट में रिव्यू पिटीशन फाइल की जाएगी। वहीं, झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने कोर्ट जाने से पहले राष्ट्रपति से मिलने की बात कही। उधर, नीट-जेईई (NEET-JEE) परीक्षा को लेकर देश-विदेश की यूनिवर्सिटीज के 150 शिक्षकों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी है। उन्होंने कहा है 'इन परीक्षाओं में और देरी हुई तो यह छात्रों के भविष्य से समझौता होगा। कुछ लोग अपने राजनीतिक एजेंडे के चक्कर में छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ कर रहे हैं।'

क्या लिखा चिट्ठी में?

चिट्ठी में लिखा गया है 'युवा और छात्र देश का भविष्य हैं, लेकिन कोरोना महामारी की वजह से उनका करियर मुश्किल में आ गया है। एडमिशन और क्लासेज को लेकर बहुत सी आशंकाएं हैं, जिन्हें जल्द से जल्द दूर करना जरूरी है। हर साल की तरह इस बार भी लाखों छात्रों ने 12वीं पास की है, लेकिन अब घर बैठकर इंतजार कर रहे हैं कि आगे क्या करना है।'

चिट्ठी में लिखा गया है 'सरकार जेईई-मेन्स और नीट परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान कर चुकी है। अब इनमें देरी होने से स्टूडेंट्स के कीमती साल बर्बाद हो जाएंगे। युवाओं के सपने और भविष्य से किसी भी कीमत पर समझौता नहीं होना चाहिए। हमें पक्का यकीन है कि सरकार जेईई और नीट की परीक्षाएं सुरक्षा के साथ करवाने में सफल रहेगी और 2020-21 का एकेडमिक कैलेंडर भी जारी कर दिया जाएगा।'

मोदी को चिट्ठी लिखने वालों में इन 10 प्रमुख यूनिवर्सिटीज के शिक्षक भी शामिल

- दिल्ली यूनिवर्सिटी
- इग्नू
- लखनऊ यूनिवर्सिटी
- जेएनयू
- बीएचयू
- आईआईटी, दिल्ली
- यूनिवर्सिटी ऑफ लंदन
- यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफॉर्निया
- हिब्रू यूनिवर्सिटी ऑफ जेरुसलेम
- बेन गुरियन यूनिवर्सिटी, इजरायल

आपको बता दे, जेईई-मेन परीक्षा 7-11 अप्रैल और नीट 3 मई को होनी थी, लेकिन कोरोना की वजह से 2 बार टाल दी गईं। अब सितंबर का शेड्यूल है। इन परीक्षाओं को और टालने की अर्जी सुप्रीम कोर्ट पहले ही खारिज कर चुका है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने भी मंगलवार को कहा था कि परीक्षाएं अब तय समय पर यानी जेईई 1 सितंबर से 6 सितंबर तक और नीट 13 सितंबर को करवाई जाएगी। दूसरी ओर इन परीक्षाओं का विरोध करने वाले राज्यों का दलील है कि कोरोना की स्थिति को देखते हुए अभी एग्जाम करवाना सही नहीं होगा।

ये भी पढ़े :

# Sushant Case : रिया चक्रवर्ती पर NCB ने कंसा शिंकजा, ड्रग गैंग से जुड़ रहा है कनेक्शन

# सूरत / श्मशान की फीस के नहीं थे पैसे, परिवार ने सड़क पर किया अंतिम संस्कार, मामला दर्ज

# पहली बार रिया पर खुलकर बोले सुशांत के पिता, कहा - मेरे बेटे को जहर पिलाती थी

# देश में 24 घंटे में पहली बार मिले 76 हजार मरीज, मौत का आंकड़ा 60 हजार के पार

# क्या रिया ने मिटाए सबूत!, सुशांत का घर छोड़ने से पहले डिलीट करवाया था 8 हार्ड डिस्क का डेटा

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com